Affiliate Marketing se paise kaise kamaye hindi
Affiliate Marketing क्या है, पैसे कैसे कमाए, शुरू कैसे करें, Top most 5 earning sites
Affiliate Marketing से पैसे कमाना बहुत ही आसान है लेकिन आपको एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है |अगर एक बार आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना सीख जाते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से हर महीने ₹30,000 से लेकर ₹1,00,000 कमा सकते हैं |
TABLE OF CONTENT
- Affiliate Marketing kya hoti hai
- Affiliate Marketing se paise kaise kamaye
- Affiliate Marketing Me kitni commission milti hai
- Affiliate Marketing kaise start kare
- Affiliate Marketing kaise kare
- Best Affiliate Marketing Websites
Affiliate Marketing se paise kaise kamaye hindi में पूरी जानकारी |Affiliate Marketing Kya Hoti Hai
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा काम होता है जिसमे हम किसी Product या Service को Online Promote करने का काम करते है. जब हमारे द्वारा Promote की गई Link से कोई Product या Service खरीद लेता है तो उस पर हमे Commission मिलता है |इस commison को आप एफिलिएट income भी कह सकते है. इसका एक सबसे अच्छा उदहारण youtubers के द्वारा promote किया जाने वाला product का link होता है जो की वह अपनी video के discription में देते है |
वह link एफिलिएट प्रोडक्ट की link होती है तो अगर आप उन link की मदद से उस product या service को खरीद लेते है तो उस पर youtuber को commison मिलता है |
This part of Affiliate Marketing se paise kaise kamaye hindi.
Affiliate Marketing se paise kaise kamaye
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है कि आप किसी कंपनी या व्यक्ति के साथ जुड़ जाएं और उसके प्रोडक्ट को या उसकी सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट करें |आप अपनी website, Blog, YouTube channel या फिर facebook, instagram, twitter अकाउंट की मदद से ऑनलाइन ही उनके प्रोडक्ट एवं सर्विस को बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते है तो आपको उस पर कमीशन मिलता है और वही कमीशन ही आपकी असली कमाई होती है |
Read More: Earning from ChatGPT : 10 Easy Ways
Affiliate Marketing Me kitni commission milti hai
एफिलिएट मार्केटिंग में कितनी कमीशन मिली है: एफिलिएट मार्केटिंग की कमीशन उसके प्रोडक्ट एवं सर्विस की कीमत पर निर्भर करती है. आप जिस प्रोडक्ट को बेच रहे हैं. उसकी कीमत ज्यादा है तो आपको उस पर ज्यादा कमीशन मिलेगी लेकिन आप जिस प्रोडक्ट या सर्विस को बेच रहे हैं उसकी कीमत कम है तो आपको उस पर कम कमीशन मिलेगी |अगर हम Product or Service के बीच में कमीशन का अंतर देखें तो कमीशन सबसे ज्यादा Service पर मिलती है Product पर कमीशन बहुत कम मिलती है |
This part of Affiliate Marketing se paise kaise kamaye hindi.
Affiliate Marketing kaise start kare
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें: एफिलिएट मार्केटिंग से कमीशन कमाने की कोई भी सीमा नहीं है. क्योंकि यह काम ही एक ऐसा काम है जिसमें आप जितना ज्यादा Product और Service को बेचेंगे आपको उतनी ही ज्यादा कमीशन मिलेगी |इसे हम एक छोटे से उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए आपकी एक छोटी सी दुकान है. जिसमें आप कई सारी कंपनियों के सामान को खरीद कर बेचते हैं |
यहां आपको कंपनियों के सामान खरीदने पड़ते हैं उसके बाद आप उन्हें बेचते है और उन प्रोडक्ट को बेचने के बाद आप कुछ पैसे कमाते हैं |
ठीक इसी प्रकार आप Affiliate Marketing में भी दूसरे व्यक्ति के प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन कमाते है | Affiliate Marketing में आप को इस बात का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपको उस व्यक्ति के प्रोडक्ट या सर्विस को पहले खरीदना नहीं पड़ता |
आप बस उनकी Service or Product का प्रमोशन करते हैं और अगर आपके प्रमोशन के द्वारा उनके प्रोडक्ट्स ओर सर्विसेज बिकते हैं तो उस पर आपको कमीशन मिलता है |
जिन लोगों के पास फेसबुक पेज में पांच 5,000 फ्रेंड होते हैं एवं जिन लोगों के पास इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5,000 followers होते हैं वह लोग तकरीबन एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने ₹10,000 कमा लेते हैं |
यह एक छोटा सा अमाउंट है अगर आप और मेहनत करते हैं तो आप ₹30,000 महीने से लेकर ₹1,00,000 महीने या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं |
This part of Affiliate Marketing se paise kaise kamaye hindi.
Affiliate Marketing kaise kare
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट ओर सर्विस को प्रमोट करना होगा अब प्रमोट करने के लिए आपके पास या तो एक Website होनी चाहिए या फिर एक Blog होना चाहिए या फिर एक Youtube Channel होना चाहिए |अगर आपके पास यह नहीं है तो आपकी फेसबुक में 5000 और उससे भी ज्यादा फ्रेंड होने चाहिए या फिर आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए जिसमें 5000, 10,000, 20,000 लाइक हों या फिर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में Followers हों |
कहने का मतलब यह है कि आपके पास एक ऑडियंस होनी चाहिए जिसके सामने आप Affiliate Marketing के Product या Service को बेच सके. आपके पास जितनी ज्यादा ऑडियंस होगी आप उतने ही ज्यादा प्रोडक्ट सर्विस को बेच पाएंगे और उतना ही ज्यादा Affiliate Commission कमा पाएंगे |
एक उदाहरण की मदद से समझते हैं कि मान लीजिए आपके पास एक फेसबुक अकाउंट है और इसके अलावा कुछ भी नहीं है तो अब आप अपने फेसबुक अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड को जोड़ने की कोशिश कीजिए मान लेते हैं कि आपके फेसबुक अकाउंट में 5000 फ्रेंड हो चुके हैं |
तब आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर Affiliate Marketing Product या Service की अपनी लिंक को शेयर कर सकते हैं |
मान के चलिए आप Amazon के किसी प्रोडक्ट की Affiliate Marketing कर रहे हैं तब आप उस प्रोडक्ट की लिंक को अपने प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं और उसमें लिख सकते हैं कि यह प्रोडक्ट इतनी कमीशन पर चल रहा है |
अगर किसी व्यक्ति को वह प्रोडक्ट पसंद आएगा वह खरीद लेगा और जैसे ही वह प्रोडक्ट खरीदेगा वैसे ही आपके अकाउंट में कमीशन जमा कर दिया जाएगा |
This part of Affiliate Marketing se paise kaise kamaye hindi.
Best Affiliate Marketing Websites
इंडिया में Affiliate Marketing के लिए कई अलग-अलग Affiliate Marketing Network हैं इनमें से हम कुछ प्रमुख Affiliate Marketing Network की लिस्ट आपके साथ नीचे साझा कर रहे हैं।- Amazon Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Program
- Shopcules Affiliate Program
- Godaddy Affiliate Program
- eBay Affiliate Program
THANKS TO ALL .........