Instagram se paise kaise kamaye


Instagram se paise kaise kamaye





Instagram से पैसे कमाए ( हर महीने 50000 Earning )

Instagram का इस्तेमाल बहुत सारे लोग अपने Photo को अपने दोस्तों के साथ Share करने तथा Reels बनाने के लिए करते हैं, पर क्या आपको मालूम हैं की जिस इन्स्ताग्राम का इस्तेमाल हम बिना मतलब के चीजो को करने में करते हैं |

उसी इन्स्तग्राम की मदद से घर बैठे महीने के लाखो रूपए कमा सकते हैं , वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के यानी इसके लिए हमें किसी भी प्रकार का इन्वेटमेंट करने की जरुरत नहीं हैं, लेकिन हां इन्स्ताग्राम से घर बैठे लाखो रूपए कमाने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा |

वैसे अगर आप हमारे इस वेबसाइट के Regular Reader हैं, तो आपको शायद मालूम हो की हम इस वेबसाइट पर बहुत सारे पैसे कमाने वाले app और पैसे कमाने वाले website के बारे में बताते रहता हूँ , और आज उसी सिलसिले में इस पोस्ट में हम आपको इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी देने जा रहा हूँ |

आपको बता दे की कुछ महीने पहले Instagram अपने Creators को पैसे कमाने का कोई भी मौका नहीं देता था, लेकिन अभी हाल में इन्स्ताग्राम ने अपने Platform पर मौजूद Content Creators के लिए कई सारे Monetization के लिए फीचर्स निकाला हैं. जिसके माध्यम से कोई भी आदमी इन्स्ताग्राम की मदद से आसानी से घर बठे पैसे कमा सकता हैं |

यहाँ पर हम आपको एक बात बताना चाहते हैं की Instagram से पैसे कमाने के जितने भी सही तरीके जिससे आप असली के पैसे कमा सकते हैं उन तरीको से पैसे कमाने के लिए आपके Instagram पर ज्यादा Followers होना चाहिए.

क्योंकि हम इस पोस्ट में इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के जितने भी तरीके के बारे में बताएँगे, इन तरीको में से सिर्फ उन्ही लोग पैसे कमा सकते हैं, जिनके Instagram पर बहुत अच्छे Followers होंगे ”

Instagram se paise kaise kamaye



Instagram से पैसे कमाने के लिए किया करें ?

अगर आप इन्स्ताग्राम से महीने के 50 हजार रूपए से ज्यादा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पैसा कमाने वाला इन्स्ताग्राम अकाउंट बनाना होगा, यानी एक ऐसा Instagram Profile जिसका Value इन्स्ताग्राम तथा लोग दोनों के नजर में हो.

चलिए हम आपको बताते हैं की इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के लिए किस तरह से आपको अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट को तैयार करना चाहिए |

अगर आप इन्स्ताग्राम से घर बैठे महीने के 50 हजार रूपए कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट को सेटअप यानी तैयार करना होगा, आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके एक पैसे कमाने लायक इन्स्ताग्राम अकाउंट बना सकते हैं |


1. अपने Instagram Account को Professional Account में बदले




जब आप शुरुवाती समय में अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट को बनाते हैं, तो वो बाकी लोगो की तरह एक Normal Instagram Account होता हैं, जिससे आप ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं. तो इसलिए एक पैसा कमाने वाला इन्स्ताग्राम अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Normal Instagram Account को Professional Account में Switch करना होगा, जब आप अपने Normal Instagram Account को Professional Account में बदलेंगे, तो आपको वहां पर आपको दो आप्शन देखेने को मिलेगा, जो इस प्रकार होता हैं |
  • Creator Account
  • Business Account
अब जैसा की आप दो आप्शन को देख पा रहे हैं, यह दोनों आप्शन आपको अपने नोर्मोल इन्स्ताग्राम अकाउंट को Professional Account में Switch करने पर आता हैं | अब यहाँ पर अगर आपका कोई बिजनेस हैं तो आप Business Account वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे, ठीक वैसे ही अगर आप एक Creator हैं तो आप Creator Account वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे |


2. किसी एक Niche पर Content बनाए




एक पैसा कमाने वाला इन्स्ताग्राम अकाउंट बनाने का दूसरा कदम है, किसी एक प्रकार के Niche पर कंटेंट बनाकर उसे इन्स्ताग्राम पर अपलोड करना, अगर आपको Niche का मतलब नहीं मालूम की आखिर यह क्या होता हैं, तो हम आपको बताते चले की Niches का मतलब Category होता हैं,

मेरे ख्याल से आपके अन्दर जिस Category का भी टैलेट हैं, उसी प्रकार के कंटेंट को बनाकर आपको इन्स्ताग्राम पर अपलोड करना होगा, उदाहरन के लिए अगर आपको लोगो को हसाने का टैलेट हैं तो आप Comedy Reels, Photos etc,.

जैसे कंटेंट को बनाकर इन्स्ताग्राम पर अपलोड कर सकते हैं, इससे आप लोगो के नजर में जल्दी से आयेंगे, और आप कम समय में ही एक बहुत अच्छी ऑडियंस बना लेंगे और आप तो जानते ही हैं की जहाँ ऑडियंस हैं वहां पैसा भी हैं |

तो एक पैसा कमाने वाला इन्स्ताग्राम अकाउंट सेटअप करने का दूसरा कदम हैं, किसी एक ही Niche पर कंटेंट बनाकर उसे Instagram पर अपलोड करना |


3. अपने Instagram पर Follower बढ़ाने की कोशिश करें

5 Tips that actually work to increase Instagram Followers

जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है की अगर आपके Instagram पर अधिक Follower है तो आप Instagram पर आसानी से पैसे कमा लेंगे. वैसे अगर आप Instagram पर अच्छे Reels और Poster को अपलोड करते है तो आपका Follower तो बढेगा ही लेकिन यह काफी नहीं हैं.

अगर आप Instagram पर और अधिक Follower बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स का इस्तेमाल करना होगा तभी आप अपने Instagram पर Follower को तेजी के साथ बढ़ा सकते हैं.

अगर आपको Instagram पर Follower बनाने के टिप्स के बारे में जानना है तो नीचे दिए गई लिंक पर क्लिक करके इन्स्ताग्राम पर follower बढाने वाले ऐप के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

तो ये थे कुछ स्टेप्स जिन्हें आपको अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट में अप्लाई करने होंगे, तभी आप घर बैठे इन्स्ताग्राम की मदद से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, चलिए अब हम जानते हैं की ऐसे कौन कौन से तरीके हैं, जिसके द्वारा आप इन्स्ताग्राम से पैसे कमा सकते हैं |

2023 में इन्स्ताग्राम से पैसे कैसे कमाए – टॉप तरीका

इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के तरीकेइससे एक महीने में होने वाला कमाई (*लगभग )
Reels Play Bonus लेकर इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए₹5000 से ₹80,000
Brand को Promote करके इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए₹6500 से ₹350,000
Collabration करके इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए₹6000 से ₹35,000
फोटो बेचकर इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए₹4000 से ₹18,000
एफिलिएट मार्केटिंग को करके इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए₹12,000 से ₹75,000
Course को बेचकर इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए₹10,000 से ₹95,0000
मीशो के द्वारा इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए₹3000 से ₹25,000
इन्स्ताग्राम मैनेजर बनकर पैसे कमाए₹8000 से ₹12,000
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसे कमाए₹5000 से ₹40,000
पैसा कमाने वाला एप की मदद से इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए₹18,000 से ₹50,000


THANKS FOR WATCHING ...........







Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.