Internet ke Positive or Negative Effect in hindi




Internet ke Positive or Negative Effect in hindi






What is Internet in Hindi ?इंटरनेट क्या है ?

इतिहास के सबसे महत्त्वपूर्ण वैज्ञानिक खोजों में से एक इंटरनेट के इस्तेमाल से शायद ही आज के समय में कोई वंचित हो। इंटरनेट का हिंदी शाब्दिक अर्थ अंतरजाल होता है।



जिसका अर्थ आपस में जोड़ना है। दुनिया में जितने भी कंप्यूटर हैं, वह एक दूसरे से इंटरनेट की सहायता से आपस में जुड़े हुए हैं। इंटरनेट की सहायता से ही बहुत सारे कंप्यूटर आपस में जुड़ कर एक वैश्विक नेटवर्क तैयार करते हैं।

यदि देखा जाए तो आज लगभग कार्यों का संचालन इंटरनेट के द्वारा ही किया जा रहा है। एक जगह पर बैठे बैठे ही हम एक Mobile और उससे जुड़े हुए इंटरनेट कनेक्शन की सहायता से कुछ भी सीख सकते हैं।

इंटरनेट की खोज ने अन्य तमाम नए अविष्कारों के द्वार खोल दिए हैं। इंटरनेट का महत्व और आवश्यकता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं, कि यदि कुछ मिनटों के लिए भी वैश्विक स्तर पर इंटरनेट कनेक्शन को रोक दिया जाए, तो इससे करोड़ों का नुकसान तमाम कार्यों के रुक जाने के कारण हो सकता है।

हम यह भली-भांति जानते हैं कि आस पास होने वाले हर छोटे-बड़े कार्य में तकनीकी सेवाएं सम्मिलित हैं, जो केवल इंटरनेट की सहायता से ही संचालित की जा सकती हैं।


How Internet works in Hindi? इंटरनेट काम कैसे करता हैं?

इंटरनेट एक प्रकार से वैश्विक नेटवर्क तैयार करता है, जिससे विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अन्य वायरलेस उपकरण कनेक्ट होकर कार्य करते हैं।

कंप्यूटर, मोबाइल, टेलीफोन लाइन, फाइबर ऑप्टिक्स, गेमिंग कंसोल और स्मार्ट टीवी जैसे अन्य दूसरे डिवाइसेज इंटरनेट की सहायता से ही संचालित किए जाते हैं।

गौरतलब है कि इंटरनेट का संचालन करने के लिए एक अलग विशाल सर्वर रूम होता है, जहां सूचनाएं एकत्रित होती हैं। ऑप्टिकल फाइबर केबल की मदद से जुड़कर यह सर्वर कार्य करते हैं।

जानकारी के लिए बता दें की मुख्यतः इंटरनेट सेटेलाइट की मदद से संचालित किया जाता है, लेकिन आधुनिक युग में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के उद्देश से अब यह ऑप्टिकल फाइबर केबल के सहायता से भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह केबल बहुत ही पतले होते हैं, जो समुद्र या महासागरों की गहराइयों में बिछाकर इंटरनेट की कनेक्टिविटी को एक जगह से दूसरी जगह तक संचालित करने में सहायता करते हैं।

आधुनिक युग में बड़ी-बड़ी टेलीकॉम कंपनियां सेटेलाइट के अलावा इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल की सुविधाएं भी दे रही हैं।

क्या आपको पता है? – इंटरनेट के उपयोग से तमाम प्रकार के फायदे होते हैं, किंतु वही दुसरी तरफ इसके संचालन के कारण कई दुष्परिणामों का भी सामना करना पड़ता है।

Positive or Negative Effect of Internet in Hindi इंटरनेट के फायदे और नुकसान




Positive Effect of Internet इंटरनेट के 5 फायदे



1. Source of Education ( शिक्षा के स्त्रोत )

शिक्षा ग्रहण करने में इतनी सहजता केवल तकनीकी विकास की वजह से ही संभव हो पाया है। आज शिक्षा हर किसी के लिए मुफ्त में उपलब्ध है।

इंटरनेट की दुनिया में हर तरह की जानकारी के लिए संसाधन मौजूद है। यह सीखने की इच्छा रखने वालों के लिए किसी स्वर्णिम अवसर से कम नहीं है।

2. Better way and chance to get jobs ( रोजगार के विशाल अवसर )

इंटरनेट का चलन जबसे विश्व में हुआ है, रोजगार के करोड़ों अवसर विकसित हुए हैं। जिस तरह से नई नई Technology विकसित हो रही है, समय के साथ ही रोजगार के मार्ग भी अपने आप खुल रहे हैं।

इंटरनेट की मदद से करोड़ों लोग ऑनलाइन ट्रेडिंगके ज़रिए घर बैठे ही अपनी आजीविका इंटरनेट की मदद से चला पा रहे हैं।

3. Help in online Business ( ऑनलाइन व्यापार में सहायक )

पारंपरिक ढंग से किए जाने वाले व्यापार में एक नया बदलाव आया है। इस टेक्नोलॉजी के दौर में आज हर व्यापारी इंटरनेट की मदद से दुनिया में कहीं भी व्यापार कर सकता है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पश्चात ऑनलाइन किए जाने वाले व्यापार में मुनाफा होने की संभावना पारंपरिक व्यापार की तुलना में अधिक होती है।


4. Makes online shopping easy ( ऑनलाइन खरीदी में सहजता )

हम घर बैठे बैठे अपने मनपसंद व जरूरत की चीजें बेहद आराम से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ऑनलाइन परचेसिंग टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है, की अब तो हम देश के बाहर निर्मित चीज़ों को भी आयात कर सकते हैं। इतनी उत्कृष्ट सेवाएं केवल इंटरनेट की सहायता से ही संभव है।

5. A Place for Entertainment ( मनोरंजन का केंद्र )

इंटरनेट के बिना तो हर काम अधूरा है, चाहे वह कोई आवश्यक कार्य हो या फिर मनोरंजन ही क्यों न हो। लोग थोड़े भी बोरियत महसूस होने पर अपना मनोरंजन करने के लिए कोई फिल्म, कार्यक्रम, ऑनलाइन गेम खेलना इत्यादि पसंद करते हैं जो केवल और केवल इंटरनेट की मदद से ही चल सकता है।

Negative Effect of Internet इंटरनेट के 5 नुकसान



1. Chances of fraud ( ऑनलाइन खरीद में धोखाधड़ी )

एक तरफ जहां घर बैठे ही ऑनलाइन खरीदी किया जा रहा है, दूसरी तरफ वही ऑनलाइन व्यापार की आड़ में कुछ लोग ग्राहकों को मूर्ख बनाने का कार्य भी कर रहे हैं। ऑनलाइन खरीदी में धोखाधड़ी होना आज के समय में एक आम बात हो गई अतः यह इसकी एक खामी है।

2. Privacy leak ( प्राइवेसी के समक्ष असुरक्षा )

इंटरनेट का यह सबसे बड़ा असुरक्षित और नकारात्मक पहलू है कि लोगों को अपनी प्राइवेसी या डाटा गुप्त बनाए रखने में बड़ी परेशानी होती है।

कई बार देखा गया है कि किसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान अन्य किसी एप्लीकेशन के अनजान लिंक को क्लिक करते ही लोगों की व्यक्तिगत जानकारियां खतरे में पड़ जाती है।

3. Waste of Time ( समय की अत्यधिक बर्बादी )

यह बात सच है की इंटरनेट ज्ञान का भंडार है, लेकिन यदि इसे सही से और विवेकपूर्वक इस्तेमाल नहीं किया गया, तो केवल समय की बर्बादी और विपरीत परिणाम ही शेष हाथ लगेगा। इंटरनेट के वजह से ही लोग बहुत सारा कीमती समय जाने अनजाने में यूं ही खर्च कर देते हैं।

4. Cyber Crime ( साइबर क्राइम )

साइबर क्राइम कितनी गंभीर समस्या हो चुकी है इस बात से तो हर कोई परिचित ही है। इंटरनेट ने हमारे जीवन में सहूलियत तो ला दी है, लेकिन साथ ही साइबर क्राइम जैसे समस्याओ को भी प्रकट कर दिया है।

5. Health Issues ( स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव )

स्वास्थ्य के नजरिए से भी देखा जाए तो ज्यादा समय तक मोबाइल फोन या अन्य उपकरणों का उपयोग करने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अतः अप्रत्यक्ष रूप से इंटरनेट लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है।

Conclusion निष्कर्ष

इस लेख में आपने इंटरनेट के फायदे और नुकसान Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi के बारे में पढ़ा। आशा है यह लेख आपको जानकारी से भरपूर लगा होगा। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.